गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान की सफलता पर बहस के दौरान बीजेपी सांस रमेश बिधूड़ी ने बसपा पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिस दौरान बहस चल रही थी उस दौरान बीजेपी सांसद बिधूड़ी की बातों पर बसपा के सांसद दानिश अली की असहमति जताने पर बीजेपी के सांसद बिधूड़ी ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहें और उन्हें आतंकवादी और उग्रवादी तक कह डाला। जिस कारण अब बीजेपी सांसद की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है और उन्हें निष्कासित करने की मांग की जा रही है। हालांकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया।
दरअसल, भाजपा नेता की यह टिप्पणी संसद के निचले सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान आई। कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ये उग्रवादी है, उग्रवादी है, आतंकवादी है। बता दें कि दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से बीएसपी के सांसद हैं।
विपक्ष के सांसदों ने किया हंगामा
वहीं बिधूड़ी की दानिश अली के खिलाफ इस टिप्पणी पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा मचा। वहीं बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि बीजेपी सांसद को अपने कहे गए शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
राजनाथ सिंह ने जताया खेद
हालांकि सदन में हुए हंगाने के बीच सदन के उपनेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होनें विवादित टिप्पणी तो नहीं की है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं। इस दौरान राजनाथ सिंह की इस कदम की सदस्यों ने सराहना की।