highlightPolitics

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक पर बोले विधायक चमोली, जनता ने डबल इंजन सरकार के विकास पर लगाई मुहर

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक को लेकर भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि जिस तरीके से विपक्ष के द्वारा हरियाणा में माहौल बनाया गया था जिसमें किसने अग्निवीर और पहलवानों को मुद्दा बनाया गया उसको देखते हुए हरियाणा की जनता ने डबल इंजन सरकार के विकास पर मुहर लगाई है।

जनता ने डबल इंजन सरकार के विकास पर लगाई मुहर

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर कहा है कि हरियाणा की जनता ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों पर भी मुहर लगाने का काम किया है। हरियाणा की जनता ने इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि किसानों के हित में केंद्र सरकार जो भी निर्णय ले रही है वो किसानों के हित में है।

अग्निवीर योजना देश के भविष्य के लिए बेहतर

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को भी जिस तरीके से कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और हरियाणा के युवाओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया उससे ये साबित होता है कि ये योजना भविष्य के लिए देश के लिए बेहतर होने वाली है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को जिस तरीके से राजनीति का मुद्दा बनाने का काम कांग्रेस ने किया उससे ये भी साबित होता है कि खिलाड़ियों के लिए भाजपा की हरियाणा सरकार ने बेहतर काम की है इसलिए भाजपा की हैट्रिक हरियाणा में लगने जा रही है।

सीएम धामी के फैसले का असर चुनाव में देखने को मिला

भाजपा के विधायक विनोद चमोली का कहना है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काम किया है पहले श्रेय जीत के लिए उन्हीं को जाता है। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से यूसीसी लागू करने को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका असर अन्य राज्यों में भी चुनावी नतीजे में देखने को मिल रहा है। जहां-जहां सीएम धामी प्रचार करने गए हैं वहां इसका असर दिख रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button