केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता है।
पैसा और शराब के बल पर जीती बीजेपी
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के मनोज रावत की हार उत्तराखंज के सरोकारों की हार है। बीजेपी ने केदारनाथ उपचुनाव को पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर जीता है। हरदा ने कहा कि अगले एक साल तक वो बीजेपी की देश बाटने और प्रदेश को हाशिये में डालने वाली नीति के विरुद्ध उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकलेंगे।
केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी
केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। बता दें कि आशा नौटियाल 23, 814 वोट हासिल किए हैं और जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले हैं। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को 9,311 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष भंडारी को 1,314 वोट, पीपीआई (डी) प्रत्याशी प्रदीप रोशन को 483 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह को 493 वोट मिले।