भाजपा ने आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में बीजेपी ने 6 विषयों को केंद्रित किया है और सबसे बड़ा वादा राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लाने का किया है।
नड्डा ने कहा लाखों लोगों के सुझाव पत्र मे शामिल
बेंगलुरु में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘विजन डॉक्युमेंट’ जारी किया। इस दौरान नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि ये वातानुकूलित कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि राज्यों के कोने-कोने का दौरा कर कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर लाखों लोगों से सुझाव प्राप्त कर इसे बनाया है।
घोषणा पत्र मे किए बीजेपी ने यह वादे
घोषणा पत्र में बीजेपी ने कर्नाटक में यूनिफार्म सिविल कोड लाने, BPL परिवार को 3 मुफ्त सिलेंडर और प्रतिदिन आधा लीटर दूध देने सहित अटल आहार केंद्र स्थापित कर किफायती भोजन देने की घोषणा की है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि हम किफायती और साफ भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूरे राज्य में अटल आहार केंद्र स्थापित करेंगे। हम एक योजना ‘पोषण’ शुरू करेंगे, जिसके माध्यम से राज्य के बीपीएल परिवारों को दूध, श्री अन्ना और चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।
घोषणा पत्र में है यह 6 विषय
खाद्य सुरक्षा
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा
सुनिश्चित आय सहायता
सभी के लिए सामाजिक न्याय
सभी के लिए विकास, समृद्धि