21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रायन 3 की सफलता की चर्ची के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी चर्चाएं होनें लगी। कांग्रेस ने सांसद रमेश बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है। हालांकि सदन में हुए हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर खेद जताया। हालांकि ये पही दफा नहीं है जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी विवादों में आए हों बल्कि इससे पहली भी कई बार वो विवादों में रह चुके हैं।
साल 2017 में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए सोनिया गांधी इतालवी मूल का मुद्दा उठाया था। मथुरा में उन्होनें एक जनसभा के दौरान कहा, इटली में ऐसे संस्कार होते होंगे कि शादी के पांच- सात महिने बाद पोता या पोती भी आ जाए, लेकिन भारतीय संस्कृति में ऐसे संस्कार नहीं है। हालांकि बाद में उन्होनें इस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि हमरे पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले हमसे अच्छे दिन का हिसाब नहीं मांग सकती है। बिधूड़ी ने ये बात तांग्रेस की उस आलोचना का जवाब देने में कही थी कि सरकार बनने के ढाई साल बाद भी बीजेपी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए है।
अशोभनीय कमेंट का लगा आरोप
इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी पर संसद के भीतर असंसदीय और अशोभनीय कमेंट करने का आरोप भी लग चुका है। चार महिला सांसदों ने स्पीकर के पास जाकर उनके कथित व्यवहार को लेकर शिकायत की थी। रंजीत रंजन, सुष्मिता देव, अर्पिता घोष और पीके टीचर ने बिधूड़ी पर अभद्र और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।
स्पीकर ने रमेश बिधूड़ी को चेताया
वहीं अब दानिश अली पर की गई टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्पीकर ने बीजेपी के सांसद बिधूड़ी को ये कहते हुए चेताया है कि भविष्य में अगर ऐसा बर्ताव फिर से किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।