उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय को व्हाट्सअप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
BJP विधायक अरविंद पांडे को मिली जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद पांडेय ने बताया कि उन्हें व्हाट्सअप पर कॉल आया था. जिसमें अज्ञात व्यक्ति उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. पांडेय ने कहा वो फ़ोन का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं. पहले तो अज्ञात ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
विधायक ने पुलिस को सौंपे साक्ष्य
विधायक ने बताया अज्ञात ने उन्हें वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अनेक तरह की बयान बाजी भी की. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. इसके साथ ही अज्ञात के भेजे वॉइस रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दे दिए हैं. जिसके बाद पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है.