महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर पैसे बांटने का आरोप है। इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कथित तौर पर पैसे बांटन की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि राजन नाइक विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है।
विनोद तावड़ें व अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने भी एक्शन लिया है। तूलिंज पुलिस ने बीएनएस की धारा-223 और आरपीटी एक्ट-1951 के सेक्शन-126 के तहत कार्रवाई की है। इसमें विनोद तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन सहित करीब 250 लोग आरोपी हैं। ये एफआईआर तूलिंज स्टेशन में कांस्टेबल विक्रम उत्तम पन्हालकर के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें पैसे बांटने का कोई आरोप नहीं है। ये कार्रवाई प्रचार खत्म होने के बाद गैर कानूनी से बाहरी नेता के इलाके में आकर बैठक करने पर हुई है।
कैश कांड को लेकर क्षितिज ठाकुर का आरोप
बता दें कि कैश कांड को लेकर क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लाए। वहीं वसई-विरार विधायक हितेंद्र ठाकुर का आरोप है कि पांच करोड़ बांटे जा रहे हैं। मुझे डायरियां मिली हैं। कहां क्या बांटा गया है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। खुद पर लगे आरोपों को लेकर विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया भी आई है। उनका कहना है कि पैसे बांटने का आरोप निराधार है। चुनाव आयोग इस मामले पर निष्पक्ष जांच करें।