National : भाजपा नेता की उनकी सोसायटी में टहलते समय गोली मारकर हत्या, घटना के समय सीसीटीवी कैसे खराब? जांच जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा नेता की उनकी सोसायटी में टहलते समय गोली मारकर हत्या, घटना के समय सीसीटीवी कैसे खराब? जांच जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
BJP leader shot dead while walking in his society

मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में गुरुवार की शाम छह बजे भाजपा नेता और असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गई। घटना के समय अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी में ही सड़क पर टल रहे थे। जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। अनुज का दोस्त पुनीत भी अनुज को बचाने के दौरान घायल हो गया।  वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे गेट नंबर एक से भाग निकले। पुलिस इस मामले को राजनीतिक विवादों के एंगल से देखते हुए जांच कर रही है।

पुलिस कर रही पड़ोसियों से पूछताछ

वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तब बदमाश गेट संख्या 1 से भाग गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


20 मिंट पहले घुसे थे सोसायटी में

बताया जा रहा है कि तीनों हत्यारोपी घटना से बीस मिंट पहले ही गेट संख्या दो से घुसे थे। उन्हें गेट पर मौजूद गार्ड मानक सिंग और दीपक ने घुसने से नहीं रोका और उनका कोई रिकार्ड भी दर्ज नहीं किया। इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी छह बजे गेट संख्या एक से भागे।

बैखौफ थे हत्या करने वाले बदमाश

कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बैखौफ थे। तीन में से दो बदमाशों ने न मास्क लगाया था और न ही हेलमेट पहना था। उन्होनें गोलियां बरसाईं और आसानी से भाग गए।

सीसीटीवी कैमरे कैसे हुए खराब

बता दें कि जिस सोसायटी में अनुज रहते हैं वहां एंट्री और एक्जिट के लिए दो गेट हैं। गेट नंबर दो हाईवे की ओर से आता है और गेट नंबर एक नया मुरादाबाद की ओर जाता है। इस गेट से निकलने पर सुनसान क्षेत्र हैं। दर कोई आवास नहीं है। घटना के बाद जब पुलिस ने गेटों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहें तो पता चला कि कैमरे कई दिन से खराब हैं। ऐसे पुलिस जांच कर रही है कि क्या कैमरे सच में खराब थे या साजिश के तहत इन्हें खराब किया गया।

अनुज के दोस्त संदीप ने किया केस दर्ज

वहीं अब मझोला थाने में अनुज के दोस्त संदीप सिंह ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति, उसके बेटे समेत चार पर हत्या का केस दर्ज किया है। जिसमें उन्होनें बताया कि अनुज चौधरी सोसाइटी में टहल रहे थे। इसी दौरान असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, उसका बेटा अनिकेत निवासी हाजीबेड़ा थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद संभल, अमित कुमार निवासी भवालपुर थाना एचोड़ा कम्बोह, पुष्पेंद्र और बदमाश आए और अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि पुनित को गोली मारकर घायल कर दिया।

TAGGED:
Share This Article