आम आदमी पार्ट के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी लोगों के वोट कटवा रही है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव से डरी हुई है। इसलिए वह ऐसे काम कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में हार मान चुकी है, ना उनके पास सीएम फेस है, ना कैंडिडेट है, ना ही उनके पास कोई वीजन है। बीजेपी किसी भी तरीके से चुनाव जीतना चाहती है।
केजरीवाल ने बताया डाटा
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले शहदरा में 11 हजार वोट काटने की कोशिश की। अब नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोट काटे गए हैं। केजरीवाल ने डाटा बताते हुए कहा कि नई दिल्ली में 15 दिसंबर से इनका ऑपरेशन लोटस शुरु हुआ है। 5 हजार वोट डिलीट कराने के लिए डाले गए हैं, 7 हजार ऐड करवा रहे हैं। 12 प्रतिशत वोट ये इधर-उधर कर रहे हैं। यदि ऐसा ही रहता है तो चुनाव पानी में गया।
बीजेपी हरियाणा से लोगों को ला रही
वहीं केजरीवाल ने कहा, हमने कुछ नाम को वेरिफाई करवाया तो 400 से ज्यादा लोग अपनी जगह पर रह रहे हैं। अब जो वेरिफिकेशन होगा, सभी पार्टियों के लोगों की मौजूदगी में होगा। 10,000 नए वोटर की रिकवेस्ट आई है। ये बीजेपी हरियाणा से लोगों को ला रही है। ये इतने नए वोटर कहां से आ गए। नई दिल्ली में 10 प्रतिशत वोटर बड़ा दिए हैं।