बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को बीजेपी के सांसद ने रमेश बिथूड़ी ने सदन में अपमानजनक शब्द कहे। जिसके बाद मामला गरमा गया है। राजनीतिक गलियारों में इस बयान की चर्ता तेज हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सांसद रमेश बिथूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दानिश अली ने जताई न्याय की उम्मीद
वही दानिश अली ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा। स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं भरे मन सेइस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।
रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा जिसमें उन्होनें कहा कि वह बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ 222, 226, और 227 के तहत नेटिस देना चाहते हैं। दानिश अली ने आग्रह किया कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए और मामले में जांच के आदेश दिए जाए।
कांग्रेस ने की निलंबन की मांग
वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद बिधूड़ी के बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निलंबन की मांग की है।