उत्तराखंड के पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री और भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक को पार्टी ने दिल्ली चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बिट्टू कर्नाटक दिल्ली में सियासी रणनीति बनाने के काम में लगाए हैं। खासतौर पर उत्तराखंडी लोगों के बीच बिट्टू कर्नाटक को भेजने की योजना बनाई जा रही है।
दिल्ली पहुंचे बिट्टू कर्नाटक
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए बिट्टू कर्नाटक दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान दिल्ली की मॉडल टाऊन विधानसभा में चुनावी रणनीति बनाने के लिए हुई बैठक में भी शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह भी मौजूद रहे। मॉडल टाउन विधानसभा सीट से बीजेपी ने अशोक गोयल देवरहा को मैदान में उतारा है।
खिलने जा रहा है कमल
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ता साथियों के उत्साह से स्पष्ट है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में अब कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और इसी विकास के पथ पर आज धीरे धीरे पूरा देश भगवामय हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास लगातार बदल रहा है और नगर निगम जैसे छोटे और विधानसभा, लोकसभा जैसे बड़े सभी चुनावों में जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगर निगम चुनावों में कमल खिलने के बाद अब निश्चित रूप से दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी जनता कमल खिलाने जा रही है।
बैठक में पहुंचे कई नेता
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सांसद माननीय अरुण सिंह जी,उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक एवं पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल, भाजपा किसान मोर्चा वरिष्ठ नेता सुदामा पान्डेय, बिहार भाजपा के आईटी सेल प्रमुख बीके सिंह, नगर कार्यवाहक गाजियाबाद अश्वनी ओझा, रणजीत गडाकोटी, अवधेश सिंह, सुदामा बाबा, वी.के सिंह पूर्व आई पी एस, रोहित सिंह, अशोक चौहान, हेमंत कुमार सिंह,धनंजय पांडे, कन्हैया कुमार, प्रदीप शर्मा, ईश्वर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, संगठन के रणनीतिकार एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।