भारत ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में हार गया। जिसके बाद एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि, अच्छे भले लडके मैच जीत जाते, पनौती ने हरा दिया। इस बयान की बीजेपी ने निंदा की और अब बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत
प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहने पर बीजेपी अब चुनाव आयोग पहुंच गई है। आज बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी की ओर से यह मांग की गई है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राहुल ने कहा- पीएम मतलब पनौती मोदी
दरअसल बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था, पीएम मतलब पनौती मोदी। भारत- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में घरेलू टीम दुर्भाग्यवश निर्णायक मैच हार गई थी।