Big NewsDehradun

हरदा का पलटवार : कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने ही स्टिंगबाज पत्रकार को अपने पक्ष में किया

Chief Minister Trivendra Singh Rawat

देहरादून : इन दिनों भाजपा और कांग्रेस में जंग जारी है। 2022 के चुनाव से पहले ही उत्तराखंड की राजनीति में जंग शुरु हो गई है। हाईकोर्ट के सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार कांग्रेस को घेर रही है। उत्तराखंड जंग का मैदान बन गया है।

वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और वहां से मुख्यमंत्री को बड़ी राहत मिली।लेकिन हाई कोर्ट द्वारा उठाए गए तमाम पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है,बल्कि विशेष अनुमति याचिका पर मुख्यमंत्री को स्टे दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की ओर से बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस ने साजिश रची थी। जबकि असल हकीकत यह है कि 2016 में कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने ही उमेश शर्मा नाम के स्टिंग बाज को अपने पक्ष में कर कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया था इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा नैतिकता के आधार पर बीजेपी को कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए

Back to top button