Almora : बिट्टू कर्नाटक ने DM को सौंपा ज्ञापन, स्कूलों की बदहाली और बच्चों के अधिकारों पर जताई चिंता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिट्टू कर्नाटक ने DM को सौंपा ज्ञापन, स्कूलों की बदहाली और बच्चों के अधिकारों पर जताई चिंता

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बिट्टू कर्नाटक ने DM को सौंपा ज्ञापन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अल्मोड़ा को विभिन्न जनहित समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे संवासियों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की.

विद्यालय की छत कभी भी बन सकती है हादसे का कारण : बिट्टू

बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तलाड़ (अल्मोड़ा) के कंप्यूटर कक्ष की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. ऐसी स्थिति में छात्रों की जान खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने जिलाधिकारी से इस मुद्दे पर तत्काल मरम्मत कार्य करवाने और धनराशि स्वीकृत करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि स्वतंत्रता सेनानी विक्टर मोहन जोशी बालिका इंटर कॉलेज, एनटीडी, अल्मोड़ा की छात्राओं को पास के एक निजी पब्लिक स्कूल में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद के दौरान तेज माइक साउंड से पढ़ाई में दिक्कत होती है. कर्नाटक ने मांग की कि ध्वनि की तीव्रता को नियंत्रित किया जाए ताकि दोनों संस्थानों का कार्य बिना रुकावट जारी रह सके.

आधार कार्ड के अभाव में नहीं मिल रही सुविधाएं

बिट्टू कर्नाटक ने राजकीय शिशु बालगृह एवं किशोरी गृह (बालिका), बख-अल्मोड़ा में रह रहे संवासियों के आधार कार्ड न बनने की समस्या को भी उठाया. उन्होंने कहा कि निराश्रित और स्थायी पता न होने की वजह से इन संवासियों को न तो आधार कार्ड बन पा रहे हैं और न ही उन्हें आयुष्मान योजना जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने आग्रह किया कि वर्तमान निवास (शिशु/किशोरी गृह) के आधार पर इन बच्चों के दस्तावेज तैयार किए जाएं. कर्नाटक ने उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी इन सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर छात्रों और संवासित बच्चों के हित में प्रभावी कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें : मेधावी छात्राओं के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित


Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।