Business : Bitcoin को लेकर अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी!, साल 2025 में इतने डॉलर के पार जाएगी कीमत! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bitcoin को लेकर अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी!, साल 2025 में इतने डॉलर के पार जाएगी कीमत!

Uma Kothari
3 Min Read
bitcoin price today bitcoin-price-to reach-200k-dollar-in-2025

Bitcoin Price: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है। और इसकी वजह है ‘रिच डैड पुअर डैड’ के मशहूर लेखक और इन्वेस्टर रॉबर्ट कियोसाकी की ताज़ा भविष्यवाणी। कियोसाकी का दावा है कि बिटकॉइन(bitcoin) इस साल के अंत तक $2 लाख (bitcoin future price) यानी करीब 1.66 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

रॉबर्ट कियोसाकी वैसे भी गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन जैसे एसेट्स के कट्टर समर्थक रहे हैं। उनका मानना है कि परंपरागत फाइनेंशियल सिस्टम से ज्यादा भरोसेमंद और फायदेमंद ये विकल्प हैं।

Bitcoin

ये भी पढ़े:- अब गलत तरीके से नहीं ले पाएंगे Pi Coin, Pi Network ने जारी किया Pi Tokenomics

Bitcoin को लेकर अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी

कियोसाकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मुझे पूरा भरोसा है कि 2025 तक बिटकॉइन की कीमत $180,000 से $200,000 के बीच पहुंच जाएगी।” बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया हो। पहले भी उन्होंने बिटकॉइन में गिरावट के दौरान इसे ‘खरीदने का मौका’ बताया था।

ये भी पढ़े:- Crypto Mining: Pi Coin की तरह इन कॉइन्स को घर बैठे कमाए, सिर्फ फोन से होगी माइनिंग, मिलेंगे Bitcoin भी

इस वक्त क्या चल रहा है भाव? Bitcoin Price


फिलहाल बिटकॉइन की वर्तमान कीमत करीब 88,552.70 डॉलर(Bitcoin Price usd) यानी की लगभग 75,42,408.78 (Bitcoin Price inr) के आसपास ट्रेड कर रहा है। पिछले एक महीने में इसमें करीब 4.66% की तेजी देखी गई है। इस साल की शुरुआत में बिटकॉइन पहली बार $1 लाख के पार पहुंचा था> लेकिन इसके बाद थोड़ी गिरावट आई। अब एक बार फिर इसमें मजबूती देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े:- Swaraj Engines Dividend: Mahindra की कंपनी हर शेयर पर दे रही भारी-भरकम Dividend, घर बैठे कमाई का मौका

तेजी की वजह क्या है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में चल रही आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं की वजह से बिटकॉइन को सपोर्ट मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज, फेडरल रिजर्व के मुखिया जेरोम पावेल से चल रही खींचतान और शेयर बाजार में बनी घबराहट, इन सभी ने इन्वेस्टर्स को क्रिप्टो की तरफ मोड़ दिया है। संकेत साफ हैं—बिटकॉइन फिर से ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में है। अब देखना ये है कि कियोसाकी की भविष्यवाणी सटीक बैठती है या नहीं। लेकिन क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के बीच एक नई उम्मीद जरूर जग चुकी है।

Share This Article