बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा देने का बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार को बड़ा झटका लगा है।
संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा
बता दें कि संतोष सुमन मांझी नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री थे। वहीं काफी समय से जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही था। इस बीच मंगलवार को बिहार कैबिनेट से संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।
वित्त मंत्री से मिलने के बाद दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार सुमन मांझी ने इस्तीपा देने से पहले वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की थी। वहीं उनके इस्तीफे की पुष्टि जीतन राम मांझी के दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने की है। बता दें कि जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। इसेक साथ ही उन्होनें आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।