खटीमा विधानसभा क्षेत्र के पांचवें राउंड में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 2908 कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 4702 वोट मिले। अभी तक भाजपा को 19979 और कांग्रेस को 24060 वोट मिले हैं। 6ठवें राउंड के बाद मुख्यमंत्री धामी 5100 वोटों से पीछे हैं। भाजपा जिस युवा चेहरे को लेकर लाख दावे कर रही थी और चुनाव लड़ रही थी वो युवा चेहरा चुनाव हार रहा है जो की भाजपा के लिए बहुद ही दुखद खबर है। बता दें कि भाजपा ने सीएम पद के लिए युवा चेहरे को आगे किया और सीएम उम्मीदवार बनाया लेकिन बता दें कि सीएम धामी 5100 वोटों से हार रहे हैं।