Entertainment

Bigg Boss OTT 3 में ये स्टार्स आएंगे नजर, लिस्ट में ये फेमस यूट्यूबर्स भी शामिल, जानें

‘बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3(Bigg Boss OTT 3) इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करते नज़र आएंगे। इस फेमस रियलिटी शो को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में दर्शक ये जानने के लिए बेताब है की शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। ऐसे में घर में शामिल होने वाले सदस्यों की अटकले लगाई जा रही है। ऐसे में चलिए जानते है की इस बार के ओटीटी सीजन में कौन(Bigg Boss OTT 3 Contestants) से सेलेब्स नज़र आते है।

Bigg Boss OTT 3 में ये यूट्यूबर्स होंगे शामिल?

इस सीजन काफी कुछ बदला गया है। नियम से लेकर होस्टिंग के स्टाइल तक, सब कुछ काफी अलग दिखाई देगा। ख़बरों की माने तो मेकर्स द्वारा कंटेस्टेंट को फाइनल करने का काम जारी है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कई फेमस यूट्यूबर्स शो में अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। ऐसे में इस सीजन फेमस यूट्यूबेर अरमान मालिक भी नज़र आ सकते है। कहा जा रहा है की अरमान ने शो के लिए हामी भर दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)

खुशी चौधरी और विवेक चौधरी भी बनेंगे हिस्सा

इसके अलावा यूट्यूबर अभि और नियू को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया स्टार खुशी चौधरी और उनके पति विवेक चौधरी भी शो में नज़र आ सकते है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयां सामने नहीं आया है।

इसके अलावा ये स्टार्स भी आएंगे नजर

इसके अलावा भव्या गांधी, शीजान खान, अहाना देओल, तनुश्री दत्ता, त्रिशला दत्त आदि स्टार्स शो में नज़र आ सकते है। तो वहीं सिंगर मीका सिंह और जावेद जाफरी को भी शो के लिए संपर्क किया गया है। बता दें की 21 जून 2024 को बिग बॉस ओटीटी 3′ स्ट्रीम किया जाएगा।

Back to top button