हल्द्वानी: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग लोगों को हर दिन नए-नए तरीकों से झांसे में ले रहे हैं। ऐसे ही ठगी के मामले का कुमाऊं की साइबर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बड़े शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये साइबर ठग हल्द्वानी के लोगों को ही निशाना बनाते थे। अब तक 19 लाख की साइबर ठगी कर चुके हैं। इतना ही नहीं देश के कई शहरों में साइबर ठगी के बड़े मामलों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ठगों को साढ़े तीन लाख रुपये के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है। ठगों के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए साइक ठग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस कई दूसरे मामलों में भी इनसे पूछताछ कर रही है।