Big NewsPolitics

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद मची खलबली, कहा – आज जो है वो कल नहीं होगा और…

कार्य समिति की बैठक में दिए गए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद से खलबली मच गई है। एक ओर जहां पूर्व सीएम रावत ने उपचुनाव में हार की वजह प्रत्याशी का गलत चयन को बताया तो वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी कह दिया कि प्रदेश में जो जहां है वो आज जो है वो कल नहीं होगा। उनके इस बयान के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद मची खलबली

भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम और पूर्व सांसद तीरथ रावत ने कहा कि उपचुनाव में हार प्रत्याशियों का सही चयन ना होने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी इस बारे में संकेत दिया था। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी हाईकमान पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सही सम्मान नहीं मिल रहा है।

आज जो है वो कल नहीं होगा

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता कुछ भी नहीं होता है। कार्यकर्ता अब के समय में ऊपर है। उन्होंने कहा कि नेता आज जो जहां है कल वो वहां नहीं होगा। आज जो आगे है वो कल पीछे भी हो सकता है। इसलिए जहां भी रहो अपनी जमीन मत छोड़ो।

केदारनाथ के लिए प्रत्याशी चयन में दिखानी होगी समझदारी

उपचुनाव में हार के कारण को प्रत्याशी का गलत चयन बताने के साथ ही उन्होंने कहा कि अब केदारनाथ में प्रत्याशी चयन में हमें और समझदारी दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के चयन में सबसे राय मशविरा लेना चाहिए, अपना फैसला थोपने का काम ना करें। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से भी मिलकर काम करने की बात कही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button