तीरथ सिंह रावत का एक फिर बड़ा बयान सामने आया है। नैनीताल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी यदि आदेश करेगी तो वह एक फिर से पौड़ी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की ओर से पेश किए बजट को बेहतर बताया।
- Advertisement -
पार्टी का आदेश होगा तो पौड़ी से लडूंगा चुनाव- तीरथ सिंह रावत
पौड़ी सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने नैनीताल पहुंचे। शुक्रवार को पीरूमदारा में जनसभा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की ओर से पेश किए बजट को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। पौड़ी सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आदेश करती है तो वह एक फिर से पौड़ी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब तक इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।
धनगढ़ी पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को किया जाएगा दूर
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने मोदी सरकार की ओर से पेश किए बजट पर कहा कि पहली बार विपक्ष भी बजट से संतुष्ट नजर आया। कहा कि कोरोनाकाल में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया और देश के हर नागरिक की सुरक्षा की और गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जो अब तक सरकार दे रही है।
- Advertisement -
इसके साथ ही धनगढ़ी पुल निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि धनगढ़ी पुल कुमाऊं व गढ़वाल को जाने वाले हाईवे पर है और इसे बनना अति आवश्यक है। धनगढ़ी पुल निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। जल्द ही पुल निर्माण कराया जाएगा।
जल्द ही कॉर्बेट में लाइड एंड सांउड शो की होगी शुरूआत
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने सीएम रहते उन्होंने कॉर्बेट में लाइड एंड सांउड शो व महिला जिप्सी चालकों की घोषणा की थी। लेकिन लाइट एंड साउंड शो शुरू नहीं हो सका। जबकि महिला जिप्सी चालकों को प्रशिक्षण तो दिया गया लेकिन अब तक जिप्सी नहीं मिल पा रही है।इस पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वार्ता कर जल्द दोनों योजनाओं को शुरू कराया जाएगा।