प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए आचार्य ने कहा सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ है। क्योंकि सनातन के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
सनातन के खिलाफ बोलने वालों को बताया रावण का वंशज
हरिद्वार पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने DMK और समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से सनातन पर लगातार किये जा रहे हमलों पर कहा कि सनातन के खिलाफ बोलने वाले रावण के वशंज हैं। इनका सर्वनाश तय है।
आचार्य ने आगे कहा ‘मैं इंडिया गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले राजनीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों को गठबंधन से बाहर कर देना चाहिए’।
फैसला लेने का समय आ गया है: आचार्य
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा फैसला लेने का समय आ गया है कि आप सनातन विरोधियों के साथ खड़े हैं, या सनातन के साथ खड़े हैं। समाजवादी पार्टी को भी यह फैसला लेना पड़ेगा कि वह सनातन के साथ है या रामचरित्र मानस को गाली देने वालों के साथ हैं।
अगर ऐसे राजनीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों को गठबंधन से बाहर नहीं किया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका नुकसान इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है।