बिहार के अररिया जिले में मंगलवार को एक्सिस बैंक में लूट की बड़ी घटना हुई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 90 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 6 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश दो राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। हालांकि, लूट कर भाग रहे कुछ अपराधियों के पकड़े जाने की भी सूचना है।
छह अपराधी आए बाइक पर
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि छह अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने शहर के व्यस्तम एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बगल में ही यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी है।
बैंक कर्मी सहित ग्राहकों को किया स्ट्रांग रुम में बंद
वारदात के दौरान बैंक के अंदर बैंक कर्मी सहित ग्राहक मौजूद थे। इन सभी को बदमाशों ने स्ट्रांग रुम में बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही है। बैंक मैनेजर फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। फिलहाल 90 लाख की लूट की बात सामने आई है। हालांकि एसडीपीओ रामपुकार के अमुसार लूट सिर्फ 38 लाख की हुई है। बताया जा रहा है कि एटीएम में पैसा जमा करने के लिए पैसा रखा था। बैंक के अंदर दो राउंड गोली चलने की बात सामने आई है।