Big NewsPithoragarh

बड़ी खबर : जान जोखिम में डालकर काली नदी पार कर रहे हैं नेपाली मजदूर, देखें VIDEO

धारचूला: अपने देश वापस जाने की चाहत में नेपाली मजदूर भारत-नेपाल सीमा नहीं खुलने पर उफनती काली नदी का पार कर जान जान जोखिम में डाल रहे हैं। बड़ी संख्या में नेपाली मूल के मजदूर उफनती काली नदी में उतरकर पर नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है। जिसके चलते नेपाल जाने का काली नदी को पार जान का दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता है।

धारचूला में भारत-नेपाल सीमा पुल बंद होने के कारण भारत में फंसे नेपाली नागरिक घर जल्द पहुंचने की चाह में काली नदी पार कर नेपाल पहुंचे तो रहे हैं, लेकिन वहां भी उनकी राह आसान नहीं है। नेपाल सीमा में पहुंचते ही उनको नेपाल पुलिस गिरफ्तार कर रही है। नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 7 अप्रैल तक पुल बंद किया है, जिससे किसी भी नागरिक को आने की इजाजत नहीं दी गई है।

Back to top button