Big News : बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र रावत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र रावत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dhan singh rawat

dhan singh rawat

देहरादून : बीते दिन मंगलवार का दिन निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत के लिए अमंगलकारी रहा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा और इसके बाद पीसी कर प्रदेश की जनता और पार्टी का धन्यवाद अदा किया। सीएम ने कहा कि मैं छोटे से गांव का बेटा हूं जहां आज कम ही परिवार रहते हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा था कि मैने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी सीएम बनेंगे लेकिन भाजपा में ये संभव हुआ। वहीं बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। जी हां मंगलवार को उनके इस्तीफे के बाद पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इसके संकेत दिए हैं। हालांकि ये जिम्मेदारी क्या होगी इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी।

मीडिया से बातचीत में दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बुधवार को राज्य को नए मुख्यमंत्री मिलने जा रहे हैं। कहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत एक मंझे हुए राजनेता हैं और ऐसे राजनेताओं की राष्ट्रीय स्तर पर बहुत आवश्यकता है। दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया से कहा था कि राजनीति में आरोप लगते रहते हैं, लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ऐसे नेता हैं, जिन पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा। दुष्यंत गौतम ने यह भी स्वीकार किया कि त्रिवेंद्र को कोई और भूमिका दी जाएगी। संभव है कि केंद्र की राजनीति में वह अपनी पारी की शुरुआत करें।उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की नाराजगी या सहमति तो ऊपर-नीचे होती रहती है लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने चार साल में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता की सेवा की है।

Share This Article