देश से बुरी खबर है। बता दें कि तेलंगाना के नलगोंडा में एक ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया है जिसमे एक छात्र पायलट की मौत की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जांच दल और पुलिस पहुंची। जानकारी मिली है कि एक छात्र की इस हादसे में मौके हो गई है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने तेलंगाना के नलगोंडा में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि ‘तेलंगाना के नलगोंडा में एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। हादसे के तुरंत बाद जांच दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। दुर्भाग्यवश हमने हादसे में एक स्टूडेंट पायलट को खो दिया है।’