देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है. सबसे ज्यादा बुरे हालात देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में है। देहरादून में बीते दिन शनिवार को 1100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से है जहां दो दिन RT-PCR यानी की कोरोना जांच नहीं होगी। जी हां बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज के पटेल नगर लैब में डॉक्टर और टेक्नीशियन समेत अब तक 3 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अब 2 दिन लैब बंद रहेगी। जिससे जनता को खासा परेशानी होगी। जानकारी मिली है कि लैब को सैनिटाइज किया जाएगा और फिर मंगलवार से कोरोना की जांच वहां शुरु होगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को 37 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई तो वहीं 2700 से ज्यादा मामले सामने आए जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़दिए हैं।