नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी के हीमाचल से सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद थे. उनका शव दिल्ली स्थित उनके निवास में फंदे से लटका मिला. सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने गोमती अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 214 में है.
मौत के कारणों का फिलहाल सटीक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार उनके पारिवारिक रिश्तों में कड़वाहट थी. रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ कर्मियों ने पुलिस को उनकी मौत की जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सांसद रामस्वरूप शर्मा का कमरा अंदर से बन्द था और उन्होंने फांसी लगाई हुई थी.
पुलिस के पहुंचने के बाद ही गेट तोड़ा गया. पुलिस ने यह भी बताया कि रामस्वरूप शर्मा को फांसी से उतारकर जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया. अभी तक किसी सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है. पुलिस अपनी जांच कर रही है.