जम्मू-कश्मीर: सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है जिसमें पुलिस और सेना शामिल है। अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया है।
- Advertisement -
#UPDATE | Top LeT terrorist Mudasir Pandit who was involved in the killing of 3 policemen, 2 councillors & 2 civilians recently, has been killed in the Sopore encounter. A total of three LeT terrorists have been killed in the encounter: IGP Kashmir Vijay Kumar to ANI pic.twitter.com/zTeqQCBUv2
— ANI (@ANI) June 20, 2021
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि हाल ही में 3 पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी मुदासिर पंडित सोपोर मुठभेड़ में मारा गया है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि विदेशी आतंकी की पहचान असरार उर्फ अब्दुल्ला के रूप में हुई है। पाकिस्तान का रहने वाला अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।