- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा में चल रही मंत्रियों की नाराजगी की खबर हाईकमान को भी हो गई है और इसलिए अब मंत्रियों का मनाने का सिलसिला केंद्र तक जा पहुंचा है। उत्तराखंड के मंत्रियों को केंद्र लेवल पर मनाने की कोशिश की जा रही है। जी हां सूत्रों के हवाले से खबर है कि नाराज भाजपा नेताओं को मनाने का जिम्मा अमित शाह ने धन सिंह को सौंपा है। धन सिंह के फोन से अमित शाह ने नाराज चल रहे हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य से फोन पर बात की है।
वहीं खबर है कि नाराज चल रहे नेताओ को मनाने धन सिंह रावत धर-धर पहुंच रहे हैं. मीडिया ने जब धन सिंह रावत से मंत्रियों की पार्टी से नाराजगी को लेकर सवाल किया तो धन सिंह रावत बिन कुछ कहे निकल पड़े। वहीं खबर है कि कुछ कुछ ही देर में सतपाल महाराज से भी मुलाकात करने धन सिंह रावत उनके आवास पर पहुंचेंगे। वहीं खबर ये भी है कि अमित शाह थोड़ी देर में सतपाल महाराज से बात कर सकते हैं।