EntertainmentNational

बड़ी खबर : रिया को मिली जमानत, भाई शौविक रहेगा जेल में ही..जानिए क्यों?

rhea chakraborty

एक महीने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी है। रिया की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। रिया को एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली है।  रिया को पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत रिया को दी है। रिया के भाई शौविक को जमानत नहीं दी गई है। वो इसलिए कि कहीं शौविक के जिन ड्रग पैडलर्स से सम्पर्क हैं वो सबूत नष्ट न कर दें औऱ सतर्क न हो जाएं।

Back to top button