हरिद्वार में 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान को लेकर बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शाही स्नान को लेकर अलग से एसओपी जारी की है। शासन ने शाही स्नान के लिए संशोधित आदेश जारी किया है। ।
संशोधित एसओपी के अनुसार 11 मार्च को शाही स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना निरेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। ये एसओपी 10 से 12 मार्च तक लागू रहेगी। हेल्थ सर्टिफिकेट लाना श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य रखा गया है। बता दें कि इससे पहले जारी एसओपी के अनुसार कुंभ मेले में आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था लेकिन अब 11 मार्च को शाही स्नान के लिए आने वालों को भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है।