Highlight : बड़ी खबर: फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 42982 मरीज, 533 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 42982 मरीज, 533 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

CORONA

कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। लगातार मामले सामने आने चिंता सताने लगी है। देश में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं और 41,726 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 533 लोगों की जान चली गई।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,11,076 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोविड-19 के लिए 16,64,030 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक इस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,48,93,363 हो गई है। संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 48.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। केरल में बीते 24 घंटे में कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई। वहीं 108 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई।

Share This Article