देहरादून : बढ़ती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस विधायक साइकिल पर सवार होकर उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे। विधान सभा उत्तराखंड में पांच दिवसीय मानसून सत्र चल रहा है और आज सत्र का चौथा दिन है। कांग्रेस विधायक जनता के मुद्दों को सदन में जोर-शोर से उठा रहे हैं.
- Advertisement -
आपको बता दें कि आज सुबह साइकिल पर विपक्ष के सभी विधायक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि बीजेपी के कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रहे हैं. तेल की कीमतें इस कदर बढ़ चुकी हैं. लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, अगर यही हालात रहे तो लोगों को वाहन छोड़कर साइकिल पर ही सवारी करनी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि यही वजह है कि सरकार को हालात से रूबरू कराने के लिए कांग्रेस विधायक आज साइकिल पर विधानसभा पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि बाहर के हालात देखते हुए साफ समझा जा सकता है कि सदन में चौथे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रह सकती है क्योंकि महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगी।