highlightNational

बड़ी खबर : देश के 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी ट्रेनें रद्द

breaking uttrakhand newsकोरोना महामारी के बढ़ते मामले देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना प्रभावित 75 जिलों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं मिलेंगी। रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस और बस सर्विस इस दौरान बंद रहेगी। 31 तक दिल्ली मेट्रो पूरी तरह बंद रहेगी।

कैबिनेट सचिव ने बताया कि पाबंदी उन 75 जिलों में लगाई गई है जहां पर कोरोना पॉजेटिव मामले सामने आए हैं। 31 मार्च तक अब गैर जरूरी यातायात पर अब 31 मार्च तक के पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। साथ ही मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा।

कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने यह दिन भी देख लिया। यातायात का एक जरूरी अंग रेल 31 मार्च तक बंद है। इतिहास में पहली बार रेलवे ने ऐसे ट्रेनें बंद की हैं। रेलवे ने 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। सिर्फ मालगाडी चलेगी।

Back to top button