इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) की ओर से कराए गए सीरो सर्वे में यह बात कही गई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और बिहार समेत देश के आठ राज्यों में 70 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। जबकि सबसे ज्यादा मामले वाले राज्य केरल में यह आंकड़ा महज 44.4 फीसदी है। 14 जून से 16 जुलाई के बीच कराए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है। इस सर्वे में 6-17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था।
इसको देखते हुए लोगों से गैरजरूरी यात्रा टालने और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई थी। आईसीएमआर ने यह सर्वे देश के 70 जिलों में किया था। यह आईसीएमआर का चौथा सीरो सर्वे है। चौथे सीरो सर्वे में शामिल जिले वहीं है जिसे इससे पहले तीनों सर्वे में शामिल किया गया था। सर्वे में हर जिले से 10 गांव या वार्ड में से 40-40 लोगों को चुना गया।
किस राज्य में कितने लोगों में एंटीबॉडी
राज्य प्रतिशत
मध्य प्रदेश 79%
राजस्थान 76%
गुजरात 75.3%
बिहार 75%
छत्तीसगढ़ 74.6%
उत्तराखंड 73.1%
उत्तर प्रदेश 71.0%
आंध्र प्रदेश 70.02%
खुद सीरो सर्वे करा लें
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र लिखकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे जिला-स्तरीय डेटा तैयार करने के लिए आईसीएमआर के दिशा-निर्देश में खुद सीरो सर्वे करा लें। जिससे उस आंकड़ें का इस्तेमाल कोरोना की रोकथाम के लिए किया जा सकेगा। आईसीएमआर का सीरो सर्वे राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के फैलाव के स्तर को समझने के लिए डिजाइन किया गया था।
चपेट में आने का खतरा बना हुआ है
आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने पिछले सप्ताह सीरो सर्वे के नतीजे बताते हुए कहा था देश में लगभग 40 करोड़ यानी 33 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनमें कोरोना की एंटीबाडी नहीं पाई गई है। यानी इन लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है।
टीकाकरण की अहमियत
चौथे सीरो सर्वे ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की अहमियत भी साबित कर दी है। चौथे सीरो सर्वे के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली, उनमें से केवल 62.3 फीसदी में ही कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी पाई गई। जबकि वैक्सीन की एक डोज लेने वालों में से 81 फीसदी और दोनों डोज लेने वालों में से 89.9 फीसदी लोगों में एंटीबाडी पाई गई।
यह है सीरो सर्वे
कोरोना के राष्ट्रीय प्रसार के आकलन के लिए सीरो सर्वे किया जाता है। किसी आबादी के ब्लड सीरम में एंटीबॉडी है या नहीं इसे पता लगाने की प्रक्रिया को ही सीरो सर्वे कहा जाता है। अगर इस टेस्ट में किसी व्यक्ति में किसी एंटीबॉडी का स्तर बहुत ज्यादा मिलता है, तो मान लिया जाता है कि वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुका है।