Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : व्यापारियों ने लिया शनिवार को पूर्ण बाजार बंदी का फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : व्यापारियों ने लिया शनिवार को पूर्ण बाजार बंदी का फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

हल्द्वानी-देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना का धमाका हुआ है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 9 मरीजों की मौत हुई। उत्तराखंड में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि आज 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 116244 हो गई है।

वहीं इस बीच हल्द्वावीन प्रशासन ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की और बड़ा फैसला लिया है। जी हां बता दें कि इस बैठक में व्यापारियों ने सर्व सहमति से एक दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और एसपी सिटी मौजूद रहे। इसी के साथ इस  बैठक में सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिसमे प्रशासन ने अपील की कि बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए। वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इस बैठक में आपसी सहमति से शनिवार को पूर्ण बाजार बंद का फैसला लिया गया। व्यापारियों ने कहा कि बंद के दौरान बाजार में कोई भी दुकानें नहीं खुलेगी। इसी के साथ इस दिन नगर निगम द्वारापूरे बाजार में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।

Share This Article