देहारादून: सरकार ने उत्तराखंड शासन के दो तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों आरके सुधांशु और एन. फनई को प्रमुख सचिव बना दिया है। इन दोनों ही अधिकारियों को सरकार ने प्रमोट कर दिया है। दोनों की अधिकारियों को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है। प्रमोशान से पहले दोनों ही अधिकारी विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं।
दोनों ही अधिकारियों ने जिम्मेदारी का पूरी इमानदारी और काबलियत से काम किया। आरके सुधांशु उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। हरिद्वार डीएम के साथ ही एमडीडीए के वीसी समेत कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन किया है। वर्तमान में लोग निर्माण विभाग, खनन और आईटी सचिव का काम देख रहे हैं।