देहरादून : महाकुंभ को लेकर जहां तैयारियां जोरों से चल रही हैं। वहीं, सरकार के द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को पड़ रहा है।
मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान करने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। साथ ही किसी तरह की पाबंदी स्नान को लेकर नहीं रखी गई है। जो लोग स्नान के दिन हरिद्वार पहुंचेंगे, उन्हें किसी तरीके की कोई पाबंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा। केवल उन लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा, जो स्नान करने से दो-तीन दिन पहले हरिद्वार पहुंचेंगे।