Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : डरावना है Corona से मौत का आंकड़ा, इतने कम दिनों में इतनी ज्यादा मौतें

aiims rishikesh

 

देहरादून : राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। मामले कम होने से जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं, लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों में कोरोना का डर कुछ कम नजर आ रहा है। इस राहत के बीच जो डराने वाली बात है, वह यह है कि मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 762 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे भी ज्यादा डरावनी बात ये है कि अक्टूबर माह में पिछले 12 दिनों में करीब डेढ़ सौ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में है। देहरादून में अब तक 392 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा हरिद्वार में 108, नैनीताल में 129, ऊधमसिंह नगर में 73, अल्मोड़ा 8, बागेश्वर 5, चम्पावत 5, पौड़ी 22, पिथौरागढ़ 5, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी में 4 और उत्तरकाशी में अब तक कोरोना संक्रमित 9 लोगों की मौत हो चुकी है। चमोली एक मात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

Back to top button