रामनगर: रामनगर में फार्म हाउस में हथियार लहराते हुए 8 से 10 बदमाश घुस आए। हालांकि बदमाशों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन जान से मारने और जमीन कब्जाने की धमकी देकर चले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच लंबे समय से प्राॅपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।
चंद्रशेखर टम्टा ने पुलिस को शिकायत की कि उनके छोई स्थित फार्म हाउस (बलवीर गार्डन) में 8-10 असलाहधारी बदमाश घुस आए थे। प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की दी धमकी देकर चले गए। चंद्रशेखर टम्टा का महेश आगरी से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। पूर्व में इसी फार्महाउस में गोलियां भी चलीं थी। महेश आगरी और उसके शार्प शूटरों मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बदमाशो को प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने और पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी।