Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: बारात लेकर निकले दूल्हे को हवालात में बितानी पड़ी रात

breaking uttrakhand newsकिच्छा: कोरोना की मार से हर कोई परेशान है। देश में संपूर्ण लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जिसका असर भी खूग नजर आ रही है। देशभर में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में कई लोगों ने अपनी शादियों की डेट तक बदल दीं, जबकि कुछ लोग बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं हैं।

ऐसा ही एक मामला किच्छा का सामने आया है। किच्छा से खटीमा जा रही बारात को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस बारात की सभी गाड़ियों को अपने साथ थाने ले गई। जहां बारात की गाड़ियों को सीज कर दिया गया और बारातियों को वापस भेज दिया गया। जबकि लूल्हे समेत 8 लोगों को रातभर हवालात में बंद रखा। उधर, दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतजार करती रही। नाते-रिश्तेदार बारात के स्वागत के लिए तैयार थे, लेकिन उनको बात की पता काफी देर बाद चला कि दूल्हे को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Back to top button