देहरादून : सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद अब राज्य के अगले सीएम के नामों की चर्चा जोरों पर है। इन नामों में सबसे ऊपर कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज का नाम चल रहा है। उनके अलावा रितु खंडूरी, धन सिंह रावत और पुष्कर धामी के नाम की भी चर्चा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है।
अब तक की सियासी अटकलों के बीच महाराज के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। हालांकि यह तभी साफ हो पाएगा, जब विधानमंडल दल की बैठक में किसी नेता के नाम पर आखिरी मुहर लगेगी।
उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से चल रही अटकलों और कयासों को कल पूरी तरह से विराम लग जाएगा और उत्तराखंड को 4 साल में तीसरा मुख्यमंत्री मिल जाएगा।