highlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : ASP की फर्जी FACEBOOK ID बनाकर मांगी रकम, कई बड़े लोगों को भेजी रिक्वेस्ट

ASP fake facebook ID

रुड़की: साइबर क्राइम के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। खास बात यह है कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वालों के निशाने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही अब पुलिस अधिकारी भी आ गए हैं। एएसपी स्वप्न किशोर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है।

उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी से लोगों से 20 से 25 हजार रुपये तक की मांग की गई है। स्वपन्न किशोर सिंह की फेक आईडी बनाकर दोस्त की बेटी की तबीयत खराब होने की बात कहकर मदद मांगी गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह ने खुद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर लोगों को सचेत किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरी फेक फेसबुक आईडी किसी ने क्रिएट की है। कृपया प्रोफाइल लिंक चेक करें। अगर प्रोफाइल ऊपर फोटो में दिए गए लिंक से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई हो तो उसे एक्सेप्ट नहीं करें।

साथ ही जिन लोगों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली है, उनके स्क्रीनशॉट मैं भेज रहा हूं, उन से अनुरोध है कि वह उक्त प्रोफाइल लिंक से बनी हुई मेरी फेक फेसबुक आईडी को अनफ्रेंड कर दें और 9050889487 नंबर पर पेटीएम या गूगल के माध्यम से किसी भी तरह के पैसे मांगने पर पैसे न दें। साथ ही उक्त प्रोफाइल लिंक के संबंध में फेसबुक को रिपोर्ट करें। लगातार रिपोर्ट करने से फेसबुक के फेक आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Back to top button