highlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कांग्रेस के बड़े नेता के भाई का क्लब MDDA ने किया सील, विवादों से लंबा नाता

Breaking uttarakhand news

देहरादून: MDDA ने आखिर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के भाई के अवैध डब्ल्यूआईसी (WIC) क्लब को सील कर दिया है। यह क्लब लंबे समय से विवादों में चल रहा था। कई बार इसको लेकर सवाल भी उठे, लेकिन सालों से चला आ रहा था। एमडीडीए ने पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन कभी सील करने की कार्रवाई नहीं की गई।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के भाई सचिन उपाध्याय पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। डब्ल्यूआईसी क्लब आवासीय भवन में संचालित किया जा रहा था। इसको लेकर मामला हाईकोर्ट में भी गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमडीडीए ने कई जगहों पर सील करने की कार्रवाई की थी, लेकिन इस क्लब को छोड़ दिया गया था।

एक बाद एमडीडीए इसे सील भी कर चुका था। आरोप है कि कांग्रेस नेता के भाई ने सील तोड़कर क्लब फिर से शुरू कर लिया था। क्लब संचालक पर एमडीडीए के अधिकारियों साथ अभद्रता का भी आरोप लगा था। लंबे समय बाद अब एमडीडीए ने डब्ल्यूआई क्लब को सील किया है।

Back to top button