काशीपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की लेडी ड्रग माफिया लेज से बाहर निकल गई हैं। उसके बाहर निकलते ही खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खुफिया विभाग को महिला ड्रग माफिया के जेल में रहने के दौरान माओवादियों के संपर्क में आने के इनपुट मिले हैं। खुफिया विभाग अब मामले की जांच में जुट गया है।
काशीपुर में क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी करती हैं। पिछले दो सालों में काशीपुर से 14 महिला ड्रग माफिया को जेल भेजा है। महिला तस्कर से जुड़ी खबरों के बाद सुफिया विभाग सतर्क है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कुछ समय पूर्व जेल में बंद रहने के दौरान काशीपुर की एक महिला ड्रग माफिया जेल में ही बंद माओवादी के संपर्क में आई थी। रामनगर क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियां होती रही हैं।