Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : देवस्थानम बोर्ड मामले में सरकार को बड़ी राहत, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को बड़ी राहत दी है। देवस्थानम बोर्ड को असंवैधानिक बताते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सरकार के बोर्ड को सही ठहराया है। त्रिवेंद्र सरकार के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि उन्होंने यह कदम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाया है। मंदिरों के बेहतर प्रबंधन के लिए भी फैसला लिया है।

bjp subrmaniyam swami

इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए कि अगर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठाया गया है, तो सरकार को कोर्ट को यह भी बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार कब हुआ था। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा फैसला मिलने के बाद उसे पढ़ा जाएगा और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

Back to top button