नैनीताल : नैनीताल हाईकोर्ट से एक बार फिर सरकार को झटका देने वाली खबर है। जी हां बता दें कि हाईकोर्ट ने तीरथ कैबिनेट के एक बड़े फैसले पर रोक लगा दी है और सरकार को बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर से सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरु करने का सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिय़ा गया था जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी और एसओपी जारी होनी थी लेकिन संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने चारधाम को शुरु करने के सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है और चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला सुनाया है।
वहीं बता दें कि हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा के लाइव दर्शन कराने के निर्देश सरकार को दिए हैं। आपको बता दें कि पहले भी चारधाम यात्रा शुरु करने को लेकर हाईकोर्ट ने इंकार किया था और सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आखिर सरकार ने क्या तैयारियां यात्रा को लेकर की है। चिकित्सीय सुख सुविधाओं को लेकर भी हाईकोर्ट ने सरकार से कई सवाल किए थे।बता दें कि हाईकोर्ट ने सरकार की आधी अधूरी रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है और यात्रा पर रोक लगाई है।