highlight

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर : IAS ओम प्रकाश बने नए मुख्य सचिव

Badrinath

देहरादून : बीते दिन त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनटे बैठक हुई इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार को विदाई दी गई। बीते दिन हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार की आखिरी बैठक थी जिसमे त्रिवेंद्र कैबिनेट ने उनको विदाई दी। वहीं इसके बाद बड़ा सवाल सबके मन में यही था कि अब मुख्य सचिव की कुर्सी पर कौन बैठेगा। जिसका ऐलान आज हो गया है। जी हां शासन ने मुख्य सचिव की कुर्सी पर आईएएस ओम प्रकाश को बैठाया है। मुख्य सचिव की जिम्मेदारी आईएएस ओमप्रकाश को सौंपी गई है। आपको बता दें कि ओमप्रकाश 1987 बैच के आइएएस हैं और मौजूदा वरिष्ठतम अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं।

31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उत्पल कुमार

आपको बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिनको मुख्यमंत्री की कैबिनेट ने बुधवार को विदाई दी। वहीं इसके बाद सुगबुगाहट तेज हो गई कि अब ये कुर्सी किसको दी जाएगी। तो वहीं जारी लेटर के अनुसार अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कार्यरत है ओमप्रकाश

आपको बता दें कि ओमप्रकाश उन वरिष्ठ आइएएस में शामिल हैं, जो राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अपर मुख्य सचिव भी हैं। उनकी गिनती मुख्यमंत्री के विश्वासपात्रों में होती है।

Back to top button