देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि कोरोना के खतरे के कम होने के बाद धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कोरोना के बढ़ते कहर के कारण पार्क समेत तमाम जू, राष्ट्रीय पार्क जू टाइगर रिजर्व बंद कर दिए गए थे जिसके बाद उन्हें खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज आदेश जारी किया गया है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने यह फैसला लिया है। कॉर्बेट पार्क मई में सैलानियों के लिए बंद कर दिया था।कोरोना के चलते और प्रदेश भर के तमाम संरक्षित क्षेत्रों राष्ट्रीय पार्क को वन्य जीव विहार, जू टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों पर 29 जून तक रोक kलगाई गई थी। लेकिन कोरोना के संक्रमण के कम होने के कारण अब तमाम क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक को वन विभाग ने हटा लिया है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने इसका आदेश जारी कर दिया गया है. पर्यटकों के लिए ये एक खुशखबरी है। इस आदेश के बाद भीड़ और बढ़ने की संभावना है।